दिल्ली में फंसे 180 प्रवासी मजदूरों को लेकर विमान से पटना पहुंचे AAP नेता संजय सिंह

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 03:03 PM (IST)

पटनाः लॉकडाउन के अन्य राज्यों में फंसे अधिकतर प्रवासी बिहार लौट चुके हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह 180 प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से विमान से लेकर गुरूवार को पटना हवाई अड्डे पहुंचे।

संजय सिंह ने अपने सांसद कोटे के तहत मिलने वाली साल भर की हवाई यात्रा की राशि को प्रवासी मजदूरों के नाम कर दिया है। इससे पहले वे बुधवार को 33 प्रवासी मजदूरों को विमान से लेकर पटना पहुंचे थे। सिंह ने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले लगभग 1200-1300 प्रवासी श्रमिकों को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में 42 बसों द्वारा भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शेष लोगों को बसों द्वारा भेजा जाएगा।

संजय सिंह ने कहा कि ट्रेनों को समय पर शुरू नहीं करने से प्रवासियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव के संबंध में कोई भी बात नहीं करूंगा। मैं केवल प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर चर्चा करूंगा।

Edited By

Ramanjot