मांझी पर लगा लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप, बोले- क्या आप आम लोगों से करेंगे मेरी तुलना

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 02:32 PM (IST)

पटनाः बिहार में आमजन तो क्या नेतागण भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। भाजपा विधायक के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। वहीं अब इस मामले में घिर रहे मांझी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि क्या आप मेरी तुलना आम लोगों से करेंगे।

मांझी के साथ था गाड़ियों का बड़ा काफिला
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री बुधवार को लॉकडाउन के दौरान अपने गांव महकार (गया) से पटना आए थे और इस दौरान उनके साथ गाड़ियों का बड़ा काफिला था। जब उनका काफिला नालंदा से गुजरा तो हूटर बजाकर वीआइपी मूवमेंट का अहसास कराया गया। आरोप है कि सभी गाड़ियों में चार से अधिक लोग बैठे थे जबकि लॉकडाउन के दौरान कार में तीन लोगों से अधिक के बैठने की मनाही है।

मांझी बोले- क्या आप आम लोगों से करेंगे मेरी तुलना
वहीं इस मामले में घिर चुके जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया की है। उन्होंने कहा कि क्या हमसे आप आम लोगों की तुलना करेंगे। मांझी ने मीडिया के सवाल पर झल्लाते कहा कि मुझे विधान सभा सचिवालय से कार्यक्रम के लिए बुलावा आया था। इसलिए आया था। मैंने कोई लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया है।

Edited By

Ramanjot