मुजफ्फरपुर कांडः आयकर विभाग कसेगा ब्रजेश ठाकुर पर शिकंजा, NGO के छह सालों का लेगा हिसाब

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 07:05 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में अब आयकर विभाग बड़ी कार्रवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते आयकर विभाग बालिका गृह को चलाने वाले सेवा संकल्प समिति एनजीओ से छह साल का रिकॉर्ड लेगा। इसके साथ ही आयकर विभाग एनजीओ के संचालक ब्रजेश ठाकुर के बही खातों की भी जांच करेगा। 

जानकारी के अनुसार, पिछले दस सालों में एनजीओ को करीब साढ़े चार करोड़ रुपए दिए गए हैं। आयकर विभाग इन पैसों का हिसाब लेने के लिए दस्तावेज जुटाने में लग गया है। यह पैसे कहां और किस काम में खर्च हुए इसका हिसाब लिया जाएगा। इसके चलते विभाग बहुत जल्द ब्रजेश ठाकुर को नोटिस भेज सकता है। 

गौरतलब है कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) की रिपोर्ट में बालिका गृह में हो रही गड़बड़ी का खुलासा हुआ था। मामले की जांच के दौरान गृह की बच्चियों के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया। अब इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। इस मामले में  बालिका गृह को चलाने वाले एनजीओ के संचालक ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।  

prachi