मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर इस अभिनेता ने किया भावुक ट्वीट

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 06:24 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर लगातार जारी है। चमकी बुखार की चपेट में आने से अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेहद भावुक चिट्ठी लिखी है। 

पंकज त्रिपाठी ने लिखा कि मुजफ्फरपुर की घटना ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। बहुत विचलित महसूस कर रहा हूं। समझ नहीं आता किस किस को दोष दें। एक देश, एक राज्य, एक समाज और एक व्यक्ति हर स्तर पर हमारी असफलता है यह। हम किस सदी में जी रहे हैं? आत्मा को गिरवी रखकर इमारतें खड़ी कर लेना विकसित होना कैसे हो सकता है? सरकार, अधिकारी, सिस्टम, समाज, आप और हम सब को माफी मांगनी चाहिए बच्चों से।

बता दें कि चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में हो रही मौतों के चलते राज्य के साथ-साथ पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बच्चों की हो रही मौतों के मामले को लेकर राज्य की सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। विरोधियों के द्वारा लगातार इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static