RSS से जुड़े सदस्यों की जानकारी मांगे जाने के मुद्दे पर ADG ने दी सफाई, गृह विभाग ने मांगा स्पष्टीकर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 06:45 PM (IST)

पटनाः नीतीश सरकार द्वारा आरएसएस सहित 19 संगठनों के सदस्यों की जानकारी मांगने के मुद्दे पर गृह विभाग ने एडीजी विशेष शाखा से स्पष्टीकरण मांगा है। एडीजी (स्पेशल ब्रांच) जेएस गंगवार ने कहा है कि इस मामले में पुलिस विभाग, पुलिस मुख्यालय या सरकार को कोई जानकारी नहीं है। आरएसएस नेताओं पर खतरा था इसलिए पत्र भेजा गया। पत्र की जांच की गई है और यह पुलिस अधीक्षक के स्तर पर भेजा गया है।

साथ ही एडीजी (स्पेशल ब्रांच) ने कहा कि हम एसपी से जवाब मांगेंगे कि इतने गंभीर मुद्दे को पब्लिक मैटर में क्यों लाया गया। जांच के बाद संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। उनका कहना है जिन्होंने पत्र जारी किया वो अधिकारी अभी पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग में हैं। उनका भी पक्ष लिया जाएगा। उसके बाद भी इस मामले पर कोई कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बीते 28 मई को बिहार सरकार द्वारा एक पत्र जारी कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सहित 19 विभिन्न संगठनों के सदस्यों के बारे में जांच करवाने के आदेश दिए थे। एक हफ्ते के अंदर इस चिट्ठी का जवाब भी मांगा गया। इस मामले को लेकर भाजपा नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static