मॉब लिंचिंग की बढ़ रही घटनाओं को लेकर बोले ADG- आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 06:27 PM (IST)

पटनाः बिहार में भीड़ द्वारा मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। यहां लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं। वहीं अब पुलिस मुख्यालय भी लोगों की इस हरकत से परेशान हो गए हैं। मॉब लिंचिंग की बढ़ रही घटनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय ने प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया है।

एडीजी जितेंद्र कुमार ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल ना हों। अगर वे ऐसी घटनाओं में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

एडीजी के अनुसार, भीड़ द्वारा मारपीट से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी हैं और 45 लोग घायल हुए हैं। एडीजी ने बताया कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं में 348 लोगों को नामजद किया गया है। वहीं पुलिस 4 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static