लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 1 लाख से अधिक का काटा चालान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 02:24 PM (IST)

छपराः बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया है। बावजूद इसके लोग घरों में नहीं बैठ रहे। इसी बीच सारण जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है।

सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मंगलवार रात एक लाख 23 हजार रुपए का चालान काटा गया। यह चालान 124 वाहनों पर काटा गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 14 ट्रक को सीज किया गया। साथ ही 14 ड्राइवरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन ट्रकों पर बालू, लकड़ी एवं कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की ढुलाई हो रही थी। वहीं, चार किराना दुकानदारों के ऊपर कृत्रिम अभाव दिखाकर अधिक मूल्य पर सामान बेचने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Nitika