समस्तीपुरः लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 04:20 PM (IST)

समस्तीपुरः कोरोना वायरस (कोविड 19) को लेकर बिहार में जारी लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए समस्तीपुर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जिला प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है।

उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला मुख्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मिश्रा ने बताया कि जिले में पिछले 15 दिनों के अंदर दूसरे राज्यों से या विदेश से आए व्यक्तियों की सूचना के लिए कोविड 19 के नाम से एक विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर आमलोग और जनप्रतिनिधि कोरोना वायरस संक्रमण से सम्बंधित जानकारी दे सकते है। ये नंबर हैं-104 06274-222331, 222334, 222335, 222336, 222337 और 222338।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static