कोरोना का खौफः अधिवक्ताओं ने खुद को 31 मार्च तक न्यायिक कार्यों से किया अलग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 03:03 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के छपरा विधि मंडल के सभी सदस्यों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका और लॉक डाउन के मद्देनजर खुद को 31 मार्च तक न्यायिक कार्यों से अलग कर लिया है।

छपरा विधि मंडल के महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि अधिवक्ता 31 मार्च तक न्यायालयों में काम नहीं करेंगे। साथ ही छपरा कचहरी में आज से कोई काम नहीं होगा। उन्होंने बताया की विधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में छपरा विधि मंडल की आम सभा की एक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका और बिहार सरकार के लॉक डाउन के आदेश के मद्देनजर छपरा विधि मंडल के अधिवक्ता 31 मार्च तक अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे।

सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी लिखित तौर पर जिला और सत्र न्यायाधीश सारण को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय अधिवक्ताओं द्वारा व्यापक राष्ट्रहित में लिया गया है। बैठक में छपरा विधिमंडल के तमाम पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static