कोरोना के बीच अब बिहार में चमकी बुखार ने दी दस्तक, बच्चे में हुई AES की पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 12:47 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः चीन से फैले कोरोना वायरस ने जहां पूरे देशभर में कहर मचा रखा है। इसी बीच अब बिहार में चमकी बुखार भी दस्तक दे रहा है। दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में एक साढ़े तीन साल के बच्चे में एईएस (Acute encephalitis syndrome) की पुष्टि की गई है।

जानकारी के अनुसार, कोरोना के बीच एईएस (AES) का पहला मामला सामने आया है। बच्चे की जांच में एईएस की पुष्टि होने के बाद उसे मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। अधीक्षक डॉ एसके साही ने बताया कि बच्चे में एईएस के ही लक्षण हैं। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम बच्चे के इलाज में जुट गई है।

वहीं इसके बाद मुजफ्फरपुर के इस हॉस्पिटल में एईएस वार्ड अलग से तैयार किया गया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। बता दें कि पिछले साल भी सकरा प्रखंड में बड़ी संख्या में बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static