RJD से इस्तीफा देने के बाद बसपा में शामिल हुए फातमी, मधुबनी से किया नामांकन

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 04:13 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव के तहत टिकट न मिलने पर नाराज अली अशरफ फातमी ने राजद से इस्तीफा देने के बाद बसपा की टिकट पर मधुबनी से नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले उन्होंने राजद छोड़ने के साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

साथ ही अली अशरफ फातमी ने कहा कि एनडीए को हराना ही उनका एक मात्र लक्ष्य है। अली अशरफ फातमी ने राजद पर आरोप लगाया था कि पार्टी के द्वारा उन्हें बिना नोटिस दिए छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी के खिलाफ लगातार बयान दे रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?

फातमी ने कहा कि पार्टी के इस फैसले से वह बहुत आहत हुए हैं जिसके बाद मजबूत होकर उन्हें राजद का साथ छोड़ना पड़ रहा है। बुधवार को ही फातमी ने राजद से इस्तीफा दिया। इससे पहले अली अशरफ फातमी ने राजद के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया था।

prachi