3 लाख प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने की तैयारी कर रहा कृषि विभाग, स्किल मैपिंग शुरू

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 06:20 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने बाहर से आए प्रवासियों को राज्य में ही रोजगार देने की बात कही है। इसके लिए कृषि विभाग तीन लाख प्रवासियों को रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। विभाग ने प्रवासियों की स्किल मैपिंग भी शुरू कर दी है।

कृषि व पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने तत्काल रोजगार देने वाला प्रस्ताव जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है। दरअसल, अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों में कुशल, अकुशल, शिक्षित और अशिक्षित सभी प्रकार के मजदूर हैं। इन प्रवासियों को रोजगार देने के लिए कृषि, पशुपालन व उससे जुड़े दूसरे सेक्टरों में विभागीय स्तर पर काम के अवसरों की तलाश की जा रही है।

मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी व मत्स्य पालन, बाग लगाने और जैविक खेती आदि क्षेत्रों में पहले से ही रोजगार के अवसर मौजूद हैं। इसके अलावा खाद, बीज और दूध के कारोबार से भी लोगों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। वहीं जो अपना काम शुरू करना चाहेंगे, उन्हें कृषि विभाग की स्कीम से जोड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static