अधिकारी के प्रमोशन का कृषि मंत्री ने किया खंडन, तबादला करने की बताई ये वजह

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 04:43 PM (IST)

गयाः अररिया में सिपाही से उठक-बैठक करवाने के मामले में बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार का प्रमोशन किए जाने की खबर का खंडन किया है। मंत्री ने कहा कि मामले की जांच प्रभावित न हो, इसलिए मनोज कुमार का तबादला किया गया है।

प्रमोशन की बात पूरी तरह से गलतः मंत्री
गया परिसदन में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रमोशन की बात पूरी तरह से गलत है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आदेश विभागीय सचिव को दिया था। इसके बाद कृषि सचिव ने डीएओ के तबादला की अनुशंसा की थी। कृषि सचिव की अनुशंसा के तहत ही मनोज कुमार का तबादला किया गया है ताकि वो अररिया में पुलिस जांच को प्रभावित न कर सकें।

पुलिस जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
मंत्री ने बताया कि कृषि पदाधिकारी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है और जांच कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस जांच में दोषी पाए जाने पर उनका निलंबन और गिरफ्तारी दोनों होगा। मंत्री ने बताया कि विभाग ने डीएओ पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कृषि विभाग इस मामले में पूरी तरह से सजग है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static