कृषि मंत्री ने लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, कहा- चुनाव लड़ने और लड़ाने का है बेहतर अनुभव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 07:16 PM (IST)

पटनाः 2019 के लोकसभा चुनावों में कुछ ही समय शेष रह गया है। लोकसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

कृषि मंत्री का कहना है कि वह 48 सालों से राजनीति कर रहे हैं। उन्हें चुनाव लड़ने और लड़ाने का बेहतर अनुभव है। उन्होंने कहा कि वह बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। कहा जा रहा है उनकी निगाहें गया की सीट पर हैं क्योंकि वह अभी भी गया से ही विधायक हैं। 

मंत्री प्रेम कुमार ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह काफी समय से राजनीति में हैं और लोगों के बीच उनकी अच्छी पहचान बनी हुई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि आगे का निर्णय पार्टी को लेना है। वह पार्टी के आदेश का पालन करेंगे।

इसके साथ ही प्रेम कुमार ने कहा कि अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। गौरतलब है कि बिहार एनडीए में लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लेकर घमासान मची हुई है। एनडीए के सभी सहयोगी दल जल्द सीटों के बंटवारे पर फैसला करने की मांग कर रहे हैं।  

prachi