बिहार में पैठ मजबूत करने की कोशिश में जुटी AIMIM, सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 02:55 PM (IST)

पटनाः असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) बिहार में खुद को मजबूत करने की कोशिशों में जुट गई है। एआईएमआईएम की बिहार इकाई के प्रमुख अख्तरुल इमान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

अख्तरुल इमान ने शनिवार को कहा कि पार्टी सीमांचल क्षेत्र में काफी सक्रिय रही है और पार्टी ने राज्य के अन्य जिलों में भी विस्तार का फैसला लिया है। हम राज्यभर में पार्टी का विस्तार करने जा रहे हैं और राज्य में सभी चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही इमान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सिर्फ नेताओं को ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी धोखा दिया है। वह लोगों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं कर सकते हैं।

इमान ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है, यह बताने के लिए उन्हें श्वेत पत्र लाना चाहिए। बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में एआईएमआईएम ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static