गणतंत्र दिवस पर नेता ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, झंडा फहराने के बाद की हवाई फायरिंग

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 11:14 AM (IST)

समस्तीपुरः नियमों को ताक पर रखते हुए बिहार के समस्तीपुर में एक नेता ने झंडा फहराने के दौरान जोश में आकर फायरिंग कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब नेता पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मोहल्ला का है। जहां युवा क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश झा गणतंत्र दिवस के मौक पर अपने पार्टी कार्यालय पर झंडोतोलन कर रहे थे। इस दौरान झंडा फहराने के बाद रमेश झा ने एक युवक के हाथ से टेलीस्‍कोपिक गन लिया और हवाई फायरिंग कर दी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कहा जा रहा है कि यह गन किसी सीबीआई के अधिकारी की थी जो इन दिनों छुट्टी पर अपने घर समस्तीपुर आया हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static