अजय आलोक ने PK को बताया CONFUSE, कहा- राजनीति की जरा भी समझ नहीं उन्हें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 06:41 PM (IST)

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयानों पर जदयू नेता अजय आलोक ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने पीके को कंफ्यूज बताते हुए कहा कि उन्हें राजनीति की जरा भी समझ नहीं है।

अजय आलोक ने कहा कि प्रशांत किशोर मानसिक रूप से अस्थिर हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ पीके नीतीश कुमार को पिता की तरह मानते हैं और दूसरी तरफ उन्होंने आज खोज-खोजकर उसी व्यक्ति की खामियां निकाली, जो सच नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पीके की विचारधारा की बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गोडसे और गांधी एक साथ काम नहीं कर सकते तो 2014 और 2012 में नरेंद्र मोदी के साथ काम कौन कर रहा था। उन्होंने कहा कि पीके बस झूठ बोल रहे हैं।

JDU के राष्ट्रीय महासचिव PK ने भी बोला हमला
वहीं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने भी प्रशांत किशोर के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पीके एक भरे हुए कारतूस की तरह हैं, जिसके दागे जाने पर भी कुछ असर नहीं होता है। केसी त्यागी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार हैं और उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। बिहार की जनता जानती है कि उन्होंने क्या काम किया है।

Nitika