अखिलेश ने ज्योति को भेजी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, पिता को लेकर साइकिल से पहुंची थी दरभंगा

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 06:42 PM (IST)

पटना/लखनऊः अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किमी. तय करने वाली दरभंगा की ज्योति कुमारी इन दिनों काफी चर्चा में है। हर कोई उसके साहस की सराहना कर रहा है। इसके साथ कई बड़े नेताओं ने ज्योति की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। सबसे पहले मदद की घोषणा करने वाले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ज्योति के बैंक खाते में एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भेज दी है। 
PunjabKesari
दरअसल, 21 मई को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ज्योति को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। सपा ने मंगलवार सुबह यानी आज एक लाख रुपये की सहायता राशि ज्योति की मां फूलो देवी के अकाउंट में जमा करा दिया। वहीं अखिलेश यादव ने ज्योति और उनके माता-पिता से बात भी की।

बता दें कि दरभंगा की ज्योति कुमारी ने अपने घायल पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किमी. का सफर तय किया था। इसके बाद देश ही नहीं विदेश में भी उसके साहस की चर्चा होने लगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी ट्वीट कर ज्योति के हौसले की सराहना की। वहीं साइकिल फेडरेशन ने भी ज्योति को ट्रायल के लिए दिल्ली आने का न्योता दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static