अली अशरफ फातमी ने दिया RJD से इस्तीफा, मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 01:06 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव के तहत मधुबनी से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया था।

फातमी ने पार्टी को 18 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने राजद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद फातमी ने कहा कि मुझे पार्टी ने छह साल के लिए बिना नोटिस दिए निकाला है लेकिन तेजप्रताप यादव रोज पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं तेजस्वी उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही हैं।

अली अशरफ फातमी ने कहा कि राजद छोड़ने के बाद वह पार्टी या फिर लालू के पास नहीं गए थे लालू ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल किया था। बता दें कि सीट बंटवारे के चलते मधुबनी लोकसभा सीट वीआईपी के खाते में गई है।

prachi