पटना में 19 जून तक बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 05:22 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पारा लगातार 40 डिग्री से उपर रहने की वजह से और भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी के सभी स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई है। राजधानी पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 19 जून तक बंद कर दिया गया है।

राजधानी पटना में गर्म पछुआ हवाओं के कारण अगले 48 घंटों तक तापमान में गिरावट नहीं होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके बाद पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 19 जून तक बढ़ा दी गई है।

जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 19 जून तक बंद रखने को कहा है। इससे पहले जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static