बिहार में अमित शाह कल करेंगे चुनावी शंखनाद, वर्चुअल रैली की सभी तैयारियां पूरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 04:45 PM (IST)

पटनाः बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह कल वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगे। इसको लेकर पार्टी की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष और पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने इसे लेकर लगातार बैठकें की है। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण से सांसद डॉ. संजय जायसवाल के साथ भी गहन मंथन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी की समीक्षा की गई।

वर्चुअल रैली के लिए दिल्ली और पटना में दो अलग-अलग मुख्य मंच बनाए गए हैं। शाह दिल्ली से संबोधन करेंगे, जबकि पटना स्थित प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी सभागार में राज्य के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब और पार्टी के वेब पेज समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शाह की वर्चुअल रैली लाइव देखी जाएगी। वहीं243 विधानसभा क्षेत्र में 20 से 25 हजार लोग रैली में मौजूद रहेंगे।

Edited By

Ramanjot