कांग्रेस के भारत बंद का स्कूलों में भी दिखेगा असर, कल बंद रहेंगे राज्य के सभी निजी स्कूल

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 02:47 PM (IST)

पटनाः देश भर में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद बुलाया है। बिहार के विपक्षी दल राजद, हम और लेफ्ट पार्टियां कांग्रेस के इस बंद का समर्थन कर रहे हैं। इस दौरान राज्य के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसके अतिरिक्त बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से राज्य के मुख्य चौक-चौराहों पर सुरक्षाबल तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं। कांग्रेस के भारत बंद के दौरान बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता सड़क पर उतर सकते हैं। इसके चलते ही चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को राज्य के सभी निजी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

बिहार कांग्रेस भारत बंद के आंदोलन को सफल बनाने की कवायद में जुट गई हैं। शनिवार को इसी क्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात भी की थी। इससे पहले तेजस्वी भी ट्वीट करते हुए कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन करने की बात कह चुके हैं। 

prachi