आज से खुले बिहार के सभी धार्मिक स्थल, दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 11:43 AM (IST)

पटनाः कोरोना संक्रमण के चलते सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था। वहीं अब अनलॉक-1 के तहत आज से सभी मंदिर-मस्जिद व अन्य धर्मस्थलों को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। मंदिर खुलते ही श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंच गए। इस दौरान सभी मंदिर परिसर जयकारों से गूंजने लगे।
PunjabKesari
पटना के महावीर मंदिर में भक्त सुबह से दर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इसके अलावा जहानाबाद श्याम नगर सुर्य मंदिर, गया के विष्णुपद मंदिर, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर, बाबा हरिहरनाथ महादेव मंदिर समेत बिहार के अन्य प्रमुख मंदिर भी खुल गए हैं।
PunjabKesari
बता दें कि मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। जैसे कि मंदिरों में घंटी बजाने और मूर्ति छूने की मनाही है। हाथों से प्रसाद या जल नहीं दिया जाएगा। किसी भी धर्मस्थल में सामूहिक अनुष्ठान नहीं होगा। साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और गर्भवती औरतों को धार्मिक स्थानों पर न जाने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static