लॉकडाउन के बीच बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत, 31 मार्च तक सभी को मिलेगा रुका हुआ वेतन

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 04:48 PM (IST)

पटनाः देशभर में लॉकडाउन के बीच बिहार के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल बिहार सरकार ने पहली कक्षा से 12वीं तक के शिक्षकों को 31 मार्च तक वेतन देने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग द्वारा ये फैसला कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए लिया है। इसके मद्देनजर शिक्षकों को 31 मार्च शाम 5 बजे तक वेतन भुगतान करने का आदेश दिया गया है। इसके चलते सरकारी विद्यालयों के 3.5 लाख से अधिक शिक्षकों को अपना रुका हुआ वेतन मिल सकेगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने शनिवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया कि शिक्षकों को जनवरी माह तक का वेतन दिया जाए। वहीं फरवरी माह का वेतन सिर्फ उन्हीं शिक्षकों को दिया जाएगा, जो हड़ताल में शामिल नहीं थे। जिन्होंने इंटर और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में मूल्यांकन का कार्य नहीं किया, उन्हें सिर्फ जनवरी तक का ही वेतन मिलेगा।

बता दें कि 17 फरवरी से नियोजित प्रारंभिक शिक्षक और 26 फरवरी से माध्यमिक शिक्षक हड़ताल पर चले गए थे। वहीं इन शिक्षकों के वेतन को रोकने का आदेश दे दिया गया था।

Nitika