कोरोनाः बिहार सरकार का फैसला- अब राज्य की सीमाओं में प्रवेश नहीं पाएंगे बाहर से आने वाले लोग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 03:18 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने एक और फैसला लिया है। दरअसल, राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। अब बाहर से आने वाले लोगों को बिहार की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने कोरोना को लेकर पटना में बैठक की। बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बाहर से आने वाले लोग अब बिहार की सीमाओं के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। वहीं नेपाल बॉर्डर पर बड़ी संख्या में फंसे लोग भी फिलहाल बॉर्डर पर बने राहत केंद्रों में ही रहेंगे। इन्हें किसी भी सूरत में अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा हो या राज्यों की सीमा, बिहार में लॉकडाउन का पालन हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब लोगों को समूह में बिहार नहीं आने दिया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली की तरह बिहार में भी ड्रोन से लॉकडाउन पर नजर रखी जाएगी।

Nitika