अमित शाह अब 9 की जगह 7 जून को बिहार में करेंगे वर्चुअल रैली, TV स्क्रीन पर होगी प्रसारित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 06:36 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर भाजपा ने अमित शाह की वर्चुअल रैली की घोषणा के साथ चुनावी बिगुल फूंक दिया था। इसी बीच अब रैली की तारीकों में बदलाव हुआ है। अब केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली 9 जून के स्थान पर 7 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं इस वर्चुअल रैली का टीवी स्क्रीन पर भी प्रसार करवाया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह 7 जून को पूरे राज्य के कार्यकर्ताओं और आम जनता को डिजिटल माध्यमों के द्वारा संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि हालांकि पहले यह कार्यक्रम 9 जून को होना था लेकिन कुछ कारणों से तारीख में बदलाव कर दिया गया है।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए पहले की तरह राजनीतिक गतिविधियां नहीं हो सकेंगी, इसलिए भाजपा इस चुनाव में सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिकाधिक प्रयोग करने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static