अमृतसर रेल हादसाः मरने वालों में शामिल बिहार के लोगों को सरकार देगी 2 लाख का मुआवजा

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 12:51 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब के अमृतसर में हुई रेल दुर्घटना में राज्य के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एेलान किया है। सीएम ने इस हादसे में बिहार के 4 मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये और प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत एक-एक लाख रुपये (कुल दो लाख रुपये) देने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि अमृतसर में धोबी घाट के निकट शुक्रवार शाम रेलवे लाईन पर खड़े होकर रावण पुतला दहन देख रहे करीब 60 लोगों की कटकर मौत हो गई तथा करीब 70 लोग घायल हो गए। इस हादसे में बिहार के 4 लोगों की मौत की सूचना है। इनमें गोपालगंज जिले के चन्द्रिका यादव, भागलपुर जिले में सबौर के जतीन्द्र दास एवं शिवम तथा पटना जिले में घोसवरी के सतीश कुमार शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static