सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने की दुबई में शाही परिवार से मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 04:10 PM (IST)

पटना/दुबईः बिहार की राजधानी पटना में स्थित आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले बहुचर्चित संस्थान सुपर-30 के संस्थापक आनंद ने दुबई के शाही परिवार से मुलाकात की। दुबई के शाही परिवार के शेख सुहैल अल जरूनी द्वारा आमंत्रित करने पर आनंद उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे।

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने बताया कि इस दौरान शेख सुहैल अल जरूनी से शिक्षा के अतिरिक्त कई मुद्दों पर चर्चा हुई। आनंद ने बताया कि जरूनी ने दुबई में भी शिक्षा के क्षेत्र पर काम करने के लिए उन्हें कहा। इस दौरान दुबई के शाही परिवार के शेख ने आनंद को हर सम्भव मदद देने की भी बात कही। इस दौरान शेख सुहैल अल जरूनी ने सुपर-30 की तारीफ की तथा 'मालाबार एडुकेशन अवॉर्ड' मिलने पर आनंद को बधाई भी दी।

गौरतलब है कि पटना का बहुचर्चित आईआईटी संस्थान देश भर में प्रसिद्ध है। अब सुपर-30 पर एक बायॉपिक बनने जा रही है जिसमें आनंद की भूमिका मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन निभा रहे हैं।  

prachi