'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार अमेरिका में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 03:53 PM (IST)

पटना/वाशिंगटनः गरीब बच्चों को ‘सुपर 30' कोचिंग के जरिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले लोकप्रिय गणित शिक्षक आनंद कुमार को अगले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर अप्रवासी भारतीय लोगों के एक संगठन ने न्यूयॉर्क में आमंत्रित किया है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) 2020 में बड़े पैमाने पर गणतंत्र दिवस का आयोजन कर रहा है क्योंकि अप्रवासी भारतीयों के इस पुराने संगठन के 50 साल भी पूरे हो रहे हैं।

एफआईए के अध्यक्ष आलोक कुमार ने एक बयान में कहा कि एफएआई 2020 में 50 साल का हो रहा है और हमने काफी विचार के बाद आनंद कुमार के नाम पर सहमति बनाई है क्योंकि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है और उनका काम पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static