AK-47 बरामदगी मामलाः ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाए गए अनंत सिंह, बाढ़ कोर्ट में हुई पेशी

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 10:16 AM (IST)

पटनाः एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामदगी मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके बिहार में मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना पहुंची जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में दिल्ली गई टीम विधायक अनंत सिंह को लेकर विमान से पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंची। इसके बाद उन्हें अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टेट हैंगर दो के गेट से बाहर निकाला गया और स्कार्पियों से लेकर पटना पुलिस की विशेष टीम बाढ़ के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गई। इस दौरान आम लोगों का प्रवेश हवाईअड्डा परिसर में रोक दिया गया, केवल विमान यात्रियों को ही विशेष तलाशी के बाद जाने दिया जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, विधायक अनंत सिंह को बाढ़ ले जाने के क्रम में पटना से करीब 40 किलोमीटर की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ-30 के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। इस दौरान संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static