जेल में बंद मोकामा MLA अनंत सिंह को मिली विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:05 AM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में सांसदों एवं विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने जेल में बंद मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह को बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल होने की अनुमति दे दी है।

विशेष न्यायाधीश शशिधर विश्वकर्मा की अदालत में लंबित हत्या की नीयत से किए गए अपहरण के एक मामले में विधायक अनंत सिंह की ओर से एक आवेदन दाखिल कर उन्हें पुलिस सुरक्षा में 22 नवंबर से 28 नवंबर 2019 तक चलने वाले विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी गई थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

दूसरी ओर अनंत सिंह की ओर से पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष द्विवेदी की अदालत में शस्त्र अधिनियम के एक मामले में नियमित जमानत याचिका दाखिल की गई, जिस पर सुनवाई 20 नवंबर 2019 को होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static