AK-47 बरामदगी मामलाः विधायक अनंत सिंह को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 05:01 PM (IST)

पटनाः एके-47 बरामदगी मामले में बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर किया जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में भेजा गया। कोर्ट में पेशी के बाद बिहार पुलिस को अनंत सिंह की रिमांड मिल गई है। साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को अगले 48 घंटे में बाढ़ कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

इससे पहले बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह और एएसपी अशोक मिश्रा अनंत सिंह के लाने के लिए दिल्ली पहुंचे। एसआईटी की टीम विधायक को कस्टडी में लेकर पटना लाएगी। रिमांड मिलने के बाद अब बिहार पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। शुक्रवार की रात तिहाड़ जेल में ठहरे अनंत सिंह ने खाना नहीं खाया। उन्होंने केवल पानी की मांग की और वह पानी पीते रहे।

बता दें कि अनंत सिंह के पटना जिले में बाढ़ के नदवां स्थित घर से एके 47 रायफल और हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। इसके बाद उनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया लेकिन वह फरार हो गए थे। शुक्रवार को बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static