बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा की तिथियों का किया ऐलान

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 02:22 PM (IST)

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को इंटर और मैट्रिक की होने वाली परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। 6 से 16 फरवरी तक इंटर की परीक्षा होगी वहीं 21 से 28 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षाएं ली जाएगी। 

अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 2019 की इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षा होम सेंटरों पर ली जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी कुप्रबंध मुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बीएसईबी के अध्यक्ष ने कहा कि इस बार इंटर की परीक्षा के लिए 13 लाख 492 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है जबकि मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 57 हजार 257 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

prachi