तेजस्वी की घोषणा- RJD की सरकार बनी तो बिहार में 85% नौकरी युवाओं के लिए होगी आरक्षित

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 04:25 PM (IST)

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद के नेतृत्व में सरकार बनी तो प्रदेश में स्थानीय नीति लागू कर दी जाएगी।

तेजस्वी ने यहां राजद की ओर से ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में यदि राजद गठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनती है तो हर हाल में स्थानीय नीति लागू की जाएगी। स्थानीय नीति लागू होने से 85 प्रतिशत नौकरी बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि बिहार में भी बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है।

राजद नेता ने कहा कि बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह युवाओं को जहां रोजगार दिलाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सरकार बचाने में ही लगे हैं। नीतीश को बेरोजगार युवाओं की थोड़ी भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी दूर करने के लिए कुछ भी किया है तो उन्हें लोगों को बताना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static