2013 में पटना और बोधगया में बम बलास्ट करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 11:48 AM (IST)

पटनाः वर्ष 2013 में बिहार की राजधानी पटना और बोधगया में हुए बम बलास्ट का एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। अजहरुद्दीन उर्फ केमिकल नाम के आतंकी को हैदराबाद एयरपोर्ट पर छतीसगढ़ पुलिस और एटीएस ने गिरफ्तार किया है। केमिकल अली के पास से पुलिस ने पासपोर्ट, दो ड्राइविंग लाइसेंस और मतदाता पहचान पत्र भी जब्त किया है।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की 'हुंकार रैली' थी। इस रैली में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जुटी थी। नरेंद्र मोदी की सभा में बम ब्लास्ट हुआ था। इस बम ब्लास्ट में कई लोगों की जान गई थी।

वहीं बोधगया में हुए धमाके में कई तिब्बती भिक्षु और पर्यटक घायल हो गए थे। ये धमाके बौद्ध भिक्षुओं को निशाना बनाकर किए गए थे। बता दें कि पटना और बोधगया ब्लास्ट मामले में अब तक 17 संदिग्‍धों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

prachi