कोरोना के बीच चमकी बुखार का कहर, AES का एक और मरीज SKMCH में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 02:18 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के साथ-साथ अब चमकी बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। राज्य में आए दिन एक्यूट एइन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईस) के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का एक और मरीज मिला है।

मुजफ्फरपुर में श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के अधीक्षक एसके साही के अनुसार, एक्यूट एइन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईस) के एक मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि एईएस के कारण इस साल अब तक कुल 7 बच्चों को भर्ती करवाया गया है, इनमें से 2 को छुट्टी दे दी गई। वहीं इसके चलते एक बच्चे की मौत भी हो गई थी। दूसरी ओर राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर 51 हो गई है।

Nitika