बिहार में कोरोना से एक और मौत, राज्य में मरने वालों की संख्या हुई 15

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 01:38 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी चंपारण आ रहे एक व्यक्ति की श्रमिक स्पेशल ट्रेन में तबीयत खराब हो गई। ट्रेन 23 मई को जहानाबाद पहुंची तो उसे प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसे वहीं उतार लिया। इसके बाद मरीज को जहानाबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी दिन मृतक का स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई है। रिपोर्ट में उस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।

इससे पहले 25 मई को नालंदा जिले के पावापुरी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इलाज के दौरान 45 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जिसको मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बता दें कि बुधवार को 68 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3036 हो गई है।

Edited By

Ramanjot