असामाजिक तत्वों ने देर रात धरनास्थल के पास की फायरिंग, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 11:38 AM (IST)

पटनाः राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ पिछले एक महीने से लोग धरने पर बैठे हैं। इसी बीच शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने धरनास्थल के पास फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, ईशापुर पाइपलाइन के नजदीक पिछले एक महीने से लोग धरना लगाए बैठे हैं। वहीं शुक्रवार की रात तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर सात लोग यहां आए और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने के बाद सभी अपराधी ईशापुर राय चौक की तरफ फरार हो गए। हालांकि फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया। डीएसपी संजय कुमार पांडेय और थानेदार देर रात तक मौके पर छानबीन में जुटे रहे। डीएसपी ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान हो गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static