NEET Result 2019: बेगूसराय का अपूर्व राघव बना स्टेट टॉपर, हासिल किया 26वां रैंक
punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 12:26 PM (IST)

पटनाः बुधवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का परिणाम घोषित किया गया। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने देश भर में टॉप किया है। बेगूसराय के अपूर्व राघव 26वां रैंक हासिल कर स्टेट टॉपर बने। वहीं नालंदा के गौतम ने 687 अंक हासिल कर 32वां रैंक हासिल किया।
नीट परीक्षा में पटना के भी कई छात्रों ने सफलता हासिल की है। इनमें रणविजय 122वां, कुमार आदर्श ने 143वां, श्रेया आनंद ने 245वां, प्रियेष गौतम ने 664 अंक प्राप्त कर 395वां रैंक, धीरज कुमार ने 572वां, अभिषेक राज आनंद ने 680वां, सार्थक सिन्हा ने 714वां, मृणाली ने 799वां, विवेक कुमार ने 720वां, नैंसी वत्स ने 818वां रैंक हासिल किया है।
गौरतलब है कि बिहार के रिजल्ट में इस बार गिरावट आई है। पिछले साल 60.5 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता पाई थी लेकिन इस बार 57.61 फीसदी अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं। NEET 2019 में शामिल होने के लिए बिहार से 83,814 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा में 76,536 शामिल हुए थे। इनमें से 44092 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की।