समान वेतन मामले पर टिकी नियोजित शिक्षकों की निगाहें, 5 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 06:22 PM (IST)

पटनाः बिहार के नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले में समान वेतन देने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है। गुरुवार को भी कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई जिसमें दोनों पक्षों ने कोर्ट के समक्ष अपनी बात रखी। अब इस मामले पर अगली सुनवाई पांच सितंबर को होगी। 

सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे और न्यायाधीश उदय उमेश मलिक की खंडपीठ के सामने समान काम के बदले समान वेतन देने के मामले पर सुनवाई हुई। कोर्ट इस मामले पर राज्य सरकार की दलीलें सुन चुका है, अब शिक्षक संगठन के वकील कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रख रहे हैं। बिहार माध्ममिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने इस मामले का फैसला नियोजित शिक्षकों के पक्ष में आने की उम्मीद जताई है। पटना हाईकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया था।

हाईकोर्ट के फैसले को लेकर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। राज्य सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि अगर वह नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देते हैं तो इससे सरकार के खजाने पर बोझ बढ़ेगा। राज्य के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।

prachi

Related News

शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने लिया कड़ा एक्शन, 5 शिक्षकों को किया सस्पेंड

पश्चिम चंपारण में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर लूटे 5 लाख रूपए

Bihar News: 18 से 26  सितंबर तक होगी कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा, जितिया के दिन भी होगा पेपर

उद्योग हब बनने की ओर बिहार अग्रसर, 13 सितंबर को मुंबई में होगा बिहार उद्योग समिट; CM नीतीश भी होंगे शामिल

दरभंगा में कल होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, मुकदमों की सुनवाई के लिए 20 बेंचों का हुआ गठन किया गया

नौकरी के बदले जमीन मामला: लालू और तेजस्वी के खिलाफ आरोपपत्र पर 13 सितंबर को संज्ञान लेगी कोर्ट

समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने स्कूल जा रही 5 छात्राओं को कुचला, दो की मौत

वर्ष 2023-24 में GST वसूल करने में बिहार देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल, वाणिज्य कर विभाग के सचिव ने दी जानकारी

VIDEO: कैमरा लुटेरा गिरोह का खुलासा, 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

क्षितिज रंजन बने पटना एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, 5 वर्षों की अवधी के लिए होगी यह नियुक्ति