आर्म्स एक्ट मामला: मंजू वर्मा और पति चंद्रशेखर को मंझौल कोर्ट में किया गया पेश

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 03:25 PM (IST)

बेगुसराय: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस से अपना पद गंवाने वाली बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को आर्म्स एक्ट में पेशी के लिए बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में गुरुवार को लाया गया। इस दौरान पत्रकारों ने मंजू वर्मा से जब प्रश्न पूछे तो उन्होंने दुखी होते हुए कहा कि उनकी गलती क्या है और मुझे प्रताड़ित क्यों किया जा रहा है।

मंजू वर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से जुड़ी हर खबर में उनके पति का नाम जोड़ा जा रहा है। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के शामिल होने की बात सामने आई थी।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में मंजू वर्मा के पति को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई की टीम ने जब उसके आवास पर छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे। मंजू वर्मा इसके बाद फरार हो गई थीं। मगर 20 नवंबर को उन्होंने बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static