आर्म्स एक्ट मामला: मंजू वर्मा और उनके पति के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने का जारी हुआ आदेश

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 01:40 PM (IST)

बेगुसराय: आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चन्द्रशेखर वर्मा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए डीएम ने शुक्रवार को आईओ को आदेश जारी कर दिया है। पिछले एक महीने से पुलिस अधिकारी डीएम के आदेश का इंतजार कर रहे थे।

15 दिन पहले भागलपुर आईजी सुशील खोपड़े ने केस के अनुसंधानकर्ता और पर्यवेक्षण पुलिस अधिकारी हेडक्वार्टर डीएसपी को अपने कार्यालय में बुलाकर पूछा था कि अब तक चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं हुई है। इस पर डीएम के नहीं होने का हवाला दिया गया था। 

आईओ चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि डीएम की ओर से आदेश जारी हो गया है। अब एसपी की अनुमति के बाद आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा। आर्म्स एक्ट मामले में मंजू वर्मा पिछले 25 दिनों से और चन्द्रशेखर वर्मा डेढ़ महीने से जेल में बंद हैं।


 

prachi