सेना के जवान पर लगा ISI की महिला एजेंट को गोपनीय सूचना देने का आरोप, जांच का आदेश जारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 02:49 PM (IST)

पटनाः पाकिस्‍तानी खुफिया संगठन आईएसआई की महिला एजेंट के जाल में फंसकर बिहार के दानापुर में पदस्‍थापित एक आर्मी जवान द्वारा गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को लीक करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले का खुलासा होने के बाद सैनिक को मुख्‍यालय से हटा कर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सब एरिया मुख्यालय में डिप्टी जेसीओ (Deputy JCO) के रनर पद पर तैनात सुरजीत सिंह का फेसबुक के माध्यम से झारखंड की एक महिला से संपर्क हुआ था। वह महिला आईएसआई की एजेंट थी।

सुरजीत सिंह के मोबाइल की जांच करने पर पाया गया कि जवान के द्वारा महिला से लगातार बातचीत की गई है जिसमें उसने सेना की गोपनीय रिपोर्ट को भी महिला के साथ शेयर किया है। इसके बाद सेना के अधिकारियों ने उसे मुख्यालय से हटा दिया। आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने सैनिक से पूछताछ भी की है।
 

prachi