RSS से जुड़े सदस्यों की जानकारी मांगे जाने पर बोले ओवैसी- नीतीश कुमार को BJP पर भरोसा नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 06:20 PM (IST)

पटनाः नीतीश सरकार द्वारा आरएसएस सहित 19 संगठनों के सदस्यों की जानकारी मांगने के मुद्दे को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। वहीं इस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

ओवैसी ने कहा कि इससे साफ होता है कि सीएम नीतीश कुमार को भाजपा पर भरोसा नहीं है। उनको डर है कि ये माहौल खराब करना चाहते हैं। साथ ही ओवैसी ने जदयू-भाजपा के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि मेरा मानना है कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लैला-मजनू की जोड़ी है।

बता दें कि बीते 28 मई को बिहार सरकार द्वारा एक पत्र जारी कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सहित 19 विभिन्न संगठनों के सदस्यों की जांच करवाने के आदेश दिए थे। इस मामले को लेकर भाजपा नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है। वहीं विपक्ष नीतीश कुमार के फैसले का स्वागत कर रहा है।

prachi