कोरोना से बचाव के लिए अश्विनी चौबे ने बताया उपाय, कहा- धूप से खत्म होगा वायरस

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 05:13 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रही है। इससे बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कोरोना वायरस से बचने का उपाय बताया है।

अश्विनी चौबे ने गुरुवार को संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोग धूप में खड़े होने की कोशिश करें, इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 11 बजे से 2 बजे तक तेज धूप निकलती है। कोशिश करनी चाहिए कि 10-15 मिनट तक धूप सेकें, इससे विटामिन डी मिलती है। हमारी इम्युनिटी (रोग प्रतिरक्षण) बढ़ती है। चौबे ने कहा कि धूप में खड़ा होने से कई तरह के वायरस खत्म हाेते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है। इससे बचाव के लिए केंद्र सरकार अहम कदम उठा रही है। केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है। जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक कोरोना से बचाव के लिए काम किया जा रहा है। वहीं लोग भी जागरुक रहें, तो इस वायरस से लड़ा जा सकता है।

Nitika