बिहारः निगरानी टीम की कार्रवाई, 40 हजार रुपए रिश्वत लेता एएसआई गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 05:17 PM (IST)

बेतिया: पटना से आई निगरानी टीम ने चालीस हजार रुपए घुस लेते शिकारपुर थाना के एएसआई संतोष कुमार राम को रंगे हाथों धर-दबोचा। टीम एएसआई को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इस निगरानी टीम में पुलिस निरीक्षक विजय चौधरी सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी शामिल थे। 

निगरानी टीम के डीएसपी पीएन सिंह ने बताया कि नरकटियागंज के पुरानी बाजार निवासी जानकी देवी के आवेदन पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह मामला मुर्गी को लेकर जानकी देवी और उनके पड़ोसी विपिन ठाकुर में हुए विवाद से संबंधित है। विपिन ठाकुर ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर जानकी देवी पर आरोप लगाया था। इस मामले की जांच शिकारपुर थाने में पदस्थापित एएसआई संतोष कुमार राम कर रहे थे। 

इसी क्रम में एएसआई जानकी देवी से चालीस हजार रुपए की मांग कर रहा था। इस पर जानकी देवी ने निगरानी टीम से संपर्क किया। निगरानी टीम ने जानकी देवी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।  

prachi