मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांडः ब्रजेश ठाकुर पर गिरेगी गाज, 2.65 करोड़ की संपत्ति होगी जब्‍त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 05:06 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ब्रजेश ठाकुर की 2.65 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी।

मुजफ्फरपुर एसएसपी ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को ब्रजेश की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा जिसके बाद ईओयू ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ यह कार्रवाई पीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(पीएमएलए) के तहत की जा रही है।

सीबीआई के अनुसार, ब्रजेश ठाकुर ने सेवा संकल्प एवं विकास समिति को मिलने वाले फंड से 20 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। अब ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति से जुड़ी और भी सूचनाएं सामने आ सकती हैं। ब्रजेश की संपत्ति से जुड़े खुलासे होने के बाद सीबीआई इस पर सख्त कार्रवाई करेगी। 

गौरतलब है कि पुलिस के द्वारा ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति की जांच शुरू करने के बाद उसके बेटे आनंद कुमार ने 11 कट्ठे जमीन जमीन दो करोड़ रुपए में बेच दी थी जबकि इस जमीन की वास्तविक कीमत काफी अधिक थी। 

prachi