मोदी सरकार में महंगाई चरम पर, आम जनजीवन त्रस्त: कौकब

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 09:38 AM (IST)

पटनाः बिहार कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है तथा आम जनजीवन त्रस्त है।

उन्होंने अमर्त्य सेन के बयान कि वर्ष 2014 के बाद देश की अर्थव्यवस्था ने पीछे की ओर छलांग लगाई है को लेकर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ऐसा कर कुमार आसमान छूती महंगाई की मार झेल रहे लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।

प्रभारी अध्यक्ष ने कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे सप्ताह में गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2014 में देश पर विदेशी ऋण का बोझ 440.6 अरब डाॅलर था जो वर्ष 2018 में बढ़कर 513.6 अरब डाॅलर हो गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में एक डाॅलर का मूल्य 59 रुपये था जो 2018 में बढ़कर 69.9 रुपये हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static