पटना सिविल कोर्ट ने दिया मुख्य सचिव दीपक कुमार के कार्यालय की कुर्की का आदेश

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 01:40 PM (IST)

पटनाः बिहार सचिवालय के मुख्य भवन में उस समय हड़कंप मच गया जब पटना के सिविल कोर्ट के आदेश के बाद एक टीम मुख्य सचिव दीपक कुमार के कार्यालय को कुर्क करने पहुंची। इस टीम ने पहले मुख्य सचिव के दफ्तर के बाहर नोटिस चिपकाया और फिर कुर्की की तैयारियों में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक समिति का बिहार सरकार के ऊपर 664 करोड़ 85 लाख 41 हजार रुपए बकाया है। इसी संबंध में पटना सिविल कोर्ट की एक कोर्ट ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव स्तर के पांच अधिकारियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया।

बता दें कि पटना स्थित बिहार राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक ने अपने 494 करोड़ रुपए बकाया की वसूली के लिए केस किया था जिसमें 8 प्रतिशत ब्याज की दर जोड़ा तो यह रकम 664 करोड़ 85 लाख 41 हजार रुपए तक पहुंच गई।

prachi