सूरत में नहीं हुआ उत्तर भारतीयों पर हमला: जाडेजा

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 04:43 PM (IST)

पटनाः गुजरात में बिहार के अमरजीत की मौत के बाद राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार ने सफाई दी है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि सूरत में उत्तर भारतीयों पर हमले की एक भी घटना नहीं हुई है और बिहार के जिस युवक की मौत हुई है उसे प्रवासियों के खिलाफ हमले से जोड़ना निंदनीय है।

मंत्री ने कहा कि सूरत में वर्षों से उत्तर भारत के लोग रह रहे हैं। साथ ही यहां उनके खिलाफ हमले जैसी कोई घटना नहीं हुई है। इससे आपासी भाईचारे की भावना मजबूत हुई है और लोग बिना किसी भय के शांतिपूर्वक रह रहे हैं। वहीं, गुजरात छोड़कर जाने वाले लोग भी लौट रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static